बिहार: पिछले महीने देशभर में बिहार के जमुई जिले से सिकंदरा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मिथिलेश नाम का लड़का थाने में खुद को आईपीएस बता रहा था. जब उससे पूछा गया कि वो पुलिस में जॉइन कैसे हुआ. उसका जवाब था 2 लाख रुपए देकर. पूछताछ में पता चला कि किसी मनोज नाम के आदमी ने उससे 2 लाथ रुपयों की ठगी करके पुलिस की वर्दी और फर्जी पिस्तॉल दे दी. हालांकि पुलिस ने अभी मिथिलेश को निर्दोष नहीं बताया है और यह भी जांच में सामने आ रहा है कि मिथिलेश ने यह सब खुद इंटरनेट पर फेमस होने के लिए किया हो.
अब आजकल मिथिलेश बिल बॉंड पर जेल से बाहर है और सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर व्ल़ॉग अपलोड कर रहा है. वह अपने अकाउंट पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी बटोर चुका है और कमाई भी कर रहा है. अब आप इसे आपदा में अवसर कहेंगे या मौकापरस्ती, यह तो पुलिस ही बताएगी लेकिन 2 लाख वाला फर्जी आईपीएस मिथिलेश फिलहाल सफलता की राह पर आगे बढ़ रहा है.