न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में साल 2021 में हुई एसआई की भर्ती का आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इनमें 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया गया है. सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है
रिजल्ट के लिए 6 साल का इंतजार
रिजल्ट अभ्यर्थियों के एक लंबे संघर्ष के बाद जारी किया गया. भर्ती प्रक्रिया 2018 में 600 पदों के लिए शुरू हुई थी. साल 2021 में संशोधित ज्ञापन में पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई. तब से लेकर लिखित परीक्षा, फिजिकल और इंटरव्यू होते-होते 4 साल लग गए. इस बीच मामला कोर्ट भी गया, उम्मीदवारों ने सिर भी मुंडाया और भीख भी मांगी.