रायपुर: साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने को कहा है. सीएम ने कहा कि साइबर ठगी दिनों -दिन बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री ने भी इस बारे में मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आम नागरिकों को साइबर ठगी से सतर्क और जागरुक करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठा रही है और लोगों को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदेहास्पद कॉल या संदेश का जवाब देने से पहले सतर्क रहें और किसी प्रकार से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.