दिवाली स्पेशल: कुम्हार ने बनाया ऐसा दीया, जो 24 घंटे जले

छत्तीसगढ़ के एक कुम्हार ने मिट्टी का ऐसा दिया बनाया है जो लगातार 24 घंटे तक जलता रहता है. इस दीये की डिमांड भी काफी आ रही है. दीवाली त्यौहार अपने साथ धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक खूब रौनक लाता है और यह है ही दीपों का त्यौहार तो दीयों की डिमांड ज्यादा रहती है.

कोंडागांव के कुम्हार अशोक चक्रधारी ने दीयों पर कुछ नया करने की सोची. अशोक का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी मिट्टी की कला पर काम करता आया है. इस पर अशोक का कहना है कि यह काम मैंने पिता से सीखा. यही मेरी कला है और यही रोजगार भी है. मेरी तीनों बेटियां मेरा हाथ बंटाती हैं. अपनी कला को और निखारने के लिए नए-नए आइडिया सोचता हूं. कुछ ऐसा बनाता रहता हूं, जो लोगों के काम आ सके.

लोगों ने नाम दिया मैजिक लैंप
अशोक ने इस दीये का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जो खूब लोकप्रिय हुआ. इसके बाद उन्हें देशभर से ऑर्डर आने लगे. लोगों ने इस दीये को मैजिक लैंप का नाम दिया.

डिमांड इतनी कि सप्लाई पूरी नहीं.
अशोक के अनुसार इस दीये की डिमांड इतनी है कि वह इसकी सप्लाई में वक्त लगता है. कोंडागांव में कुम्हारों के 300 से ज्यादा परिवार है. कुम्हारपारा पंचायत शहर से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. अशोक चक्रधारी ने बताया कि उनकी अपनी कोई दुकान नहीं है. आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग उनके घर आकर उनकी बनाई कलाकृतियां खरीदते हैं. अशोक मिट्टी की कलाकृतियों को ऑनलाइन भी बेचते हैं. अशोक अब इसके बाद ऐसा दीया बनाना चाहते हैं जो 9 दिन तक जलता रहे.

PagdandiKhabar X (Twitter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *