उत्तर प्रदेश: श्री राम की नगरी में इस बार दीपावली का ऐसा प्रबंध है कि जो पहले कभी नहीं रहा. पूरी अयोध्या इस तरह जगमग की गई है कि आपको हर तरफ टिमटिमाती रोशनी ही नजर आएंगी.
जलाए गए 25 लाख दीये
रामलला के मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में यह पहली दीवाली मनाई जा रही है. इस उपलक्ष में शहर दो गिनीज बुक रिकॉर्ड भी बन गए. अयोध्या में इस बार 28 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए और सरयू के तट पर 1121 पंडितों ने आरती अर्पित की.