रायपुर के सरकारी हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने के दौरान ही एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.
मौके पर अंबेडकर हॉस्पिटल का स्टाफ और टिकरापारा फायर स्टेशन की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मरीज को ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. अस्पताल में धुआं भर गया है. अंदर फंसे हुए मरीजों का धुएं की वजह से साँस लेना मुश्किल हो रहा है.