डेस्क: उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही शुष्क हवाओं ने देशभर में तापमान गिरा दिया. देश की राजधानी दिल्ली में फॉग में ढक गई और दिल्ली वासी एक बार फिर प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.
बिलासपुर में सबसे ठंडा दिन
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इस सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा दिन गुरुवार रहा. 21 नवंबर को न्यायधानी का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
कब तक रहेगा टेम्परेचर डाउन
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों में तापमान में कोई बदलाव नहीं रहेगा. उत्तर भारत में कोहरे की चादर और दक्षिण के तटीय राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.