CGPSC घोटाले का मास्टरमाइंड CBI के घेरे में.

देशभर में पढ़े लिखे बच्चे अब नौकरी ना लग पाने की वजह से अवसाद का शिकार हो रहे हैं, और इधर बड़ी कुर्सियों पर आसीन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के अयोग्य बच्चों को नौकरी पर लगा कर सैकड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही एक पीएससी घोटाला हुआ है जहां पर एक बड़े अधिकारी ने अपने रिश्तेदारों और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों को नौकरी पर लगा कर बड़ा घोटाला कर दिया है.

पढ़ें पूरी खबर

CG PSC घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यश्र टामन सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है, अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी,

सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था, 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पर थे. CBI ने दोनों से 7 दिन तक सीजीपीएससी घोटाले मामले में पूछताछ की, टामन सोनवानी पर रिश्तेदारों और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाने का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *