मंगलवार को छत्तीसगढ़ में भनवारटक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के इंजन समेत 23 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद से मार्ग बाधित है और कई ट्रेन कैंसल कर दी गई हैं.
हादसे के बाद 6 ट्रेन रद्द हुई हैं जबकि 9 का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर राहत के काम लगे हैं. रूट सही होने में 2 दिन का समय बताया जा रहा है. हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है. अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है.