संवाददाता – मुश्ताक मोहम्मद
जांजगीर चांपा – बलौदा-जांजगीर मार्ग पर कई स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और गांव होने का हवाला देते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद बीते 28 अगस्त से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इस मार्ग में नो एंट्री लागू किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों तक नो एंट्री का पलन करने के बाद अब फिर से नो एंट्री में ढिल दे दी गई है. अब सिर्फ स्कूल खुलने और बंद होने के टाइम पर ही नो एंट्री लागू है.
नो एंट्री में फेरबदल से आम जनता परेशान
नो एंट्री के नियमों में बदलाव करने के बाद फिर से बलौदा जांजगीर मार्ग पर भारी और तेज रफ्तार वाहनों का धड्ल्ले आना जाना शुरु हो गया है. जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है, इसी मुद्दे को लेकर नगर विकास समिति बलौदा व बलौदा नगर की जनता की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. समिति और नगर के लोगों ने अपनी समस्या का निदान नहीं होने पर भविष्य में आंदोलन की चेतावनी दी है.