जांजगीर-चांपा: देश के पहले किसान स्कूल वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 10 दिसंबर को राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में जांजगीर-चांपा के अलावा गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, धमतरी, बलौदाबाजार और अन्य जिलों के प्रगतिशील किसान शामिल होंगे. साथ ही महोत्सव को समर्थन देने के लिेए कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव और सरंक्षक डॉ. सुरेश देवांगन ने जानकारी दी कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 10 दिसंबर को सुब 10 बजे दोपहर 12 बजे तक राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव का आयोजन होगा. छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों के सरंक्षण और संवर्धन पर काम कर रहे युवा कृषकों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.