भाजपा के ताबिश का लव जिहाद, हिंदु बनकर की शादी, लड़की पर जबरन इस्लाम कबूल करने का दबाव

उत्तर प्रदेश: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता का लव जिहाद. अमरोहा नोएडा का नौगांव सादात निवासी ताबिश असगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य है. ताबिश ने खुद को हिंदु बताकर एक हिंदु लड़की से शादी कर ली. जब लड़की को इस बात का पता चला तो लगातार उसपर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता रहा. लड़की ने मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई और ताबिश पर पहाड़ी से धक्का देकर जान से मारने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले फेसबुक पर विशाल नाम के लड़के ने उससे दोस्ती की. उसने खुद को राजपूत बताकर लड़की को प्यार में फंसाया और दिसंबर 2021 में लड़की से सगाई भी कर ली. इस मामले में उसने लड़की के पूरे परिवार को झांसा दिया और उसका एक साथी जो लड़की से वासु राणा बनकर सगाई में मिला था वह भी वसीम निकला.
22 फरवरी 2023 को दोनों ने हिंदु रीति रिवाज सेघर परिवार के सामने शादी की. लड़की को सच्चाई का पता तब चला जब वह कोर्ट मैरिज के लिए प्रयागराज गए. वहां डॉक्यूमेंट से लड़की को पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई है वह विशाल राणा नहीं बल्कि ताबिश असगर है. सवाल-जवाब करने पर उसने लड़की डरा कर चुप रहने को मजबूर किया. इसके बाद ताबिश लगातार लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता रहा. इस बीच उसने पीड़िता का गर्भपात भी करवाया.

इस सबसे परेशान होकर लड़की अपने मायके में रहने लगी. ताबिश फिर उसे मना कर ले गया. कुछ दिन ठीक रहने के बाद वह फिर उसपर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत की बात कही तो ताबिश भाग गया. गुमशुदगी दर्ज कराने के 20 दिन बाद वह मिला.

18 नवंबर 2024 को वह पीड़िता को रामनगर घुमाने ले गया जहां उसने पहाड़ी से धक्का देकर लड़की को जान से मारने का प्रयास किया. हाथापाई में बचकर निकली लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने ताबिश के खिलाफ धारा 323, 313, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *