बलौदा:- विकासखण्ड बलौदा के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला रसौटा में कार्यरत सहायक शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज द्वारा विगत कई महीनों से विनोबा एप पर विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों को साझा करते हुए बच्चों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके शैक्षणिक गतिविधियों से छात्र-छात्राओं में सीखने की कला सहित उनका शैक्षिक एवं मानसिक विकास हो रहा है। विनोबा एप पर उनका उत्कृष्ट कार्य सराहनीय है। विकासखण्ड बलौदा सहित संपूर्ण जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीमती भारद्वाज के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नवाचारी शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज सहायक शिक्षक शासकीय जनपद प्राथमिक शाला रसौटा, विकासखण्ड बलौदा को माह सितंबर 2024 के लिए जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सहायक कलेक्टर डीपी अधिकारी(आईएएस), श्रीमती ममता यादव अनुविभागीय अधिकारी, राजकुमार तिवारी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं विनोबा के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करने हेतु उन्हें सहायक शिक्षण सामाग्री एवं किट प्रदान किया गया जिसमें मोबाईल स्टैंड, स्केच पेन पैकेट व अन्य सामाग्री शामिल है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं समर्पित सेवा व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। शिक्षिका की इस उपलब्धि पर उनके स्नेहीजनों एवं परिजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।