छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना में धांधली की गजब कहानी चर्चा में आई है. योजना में पूर्व पोर्न स्टार और एकट्रेस सनी लियोनी के नाम पर खाता रजिस्टर हुआ और हर महीने इसमें एक हजार रुपये की रकम जमा हो रही थी. कार्ड में लाभार्थी का नेम सनी लियोनी हो तो पति की जगह जॉनी सिंस का नाम लिखा गया है. जॉनी सिंस भी पोर्न स्टार हैं.
खबर प्रशासन को लगी तो जांच में पाया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की ओर इस खाते को रजिस्टर करवाया गया था. इस खाते में गांव के ही वीरेंद्र जोशी ने अपने आधार और बैंक खाते को लिंक किया था.