छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामले में एक कॉन्सटेबल ने रविवार को खुदकुशी कर ली. कुल 528 पोस्ट पर भर्तियां चल रही थी. मृतक कॉन्स्टेबल अनिल रत्नाकर के साथ 6 लोग 16 नवंबर को भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली का एक आरोपी अनिल रत्नाकर राजनांदगाव जिले के रामपुर गांव में पेड़ लटका मिला.
रत्नाकर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने आरोप लगाया कि वे कर्मचारियों को फंसा रहे हैं जबकि अधिकारियों को बचा रहे हैं. सब आपस में मिले हुए हैं. रत्नाकर ने पुलिस बल 2021 में जॉइन किया था और खैरागढ़ में पोस्टेड था.
रत्नाकर के परिवार ने उसपर लगाए आरोपों को गलत बताया है. कॉन्सटेबल के भाई ने मीडिया को बताया कि उसके भाई इस बात से परेशान था कि अधिकारियों को बचाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है.
विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और हाई लेवल जांच की मांग की है.