सूरजपुर ट्रिपल मर्डर केस: 20 लोग पुलिस हिरासत में, जमीन विवाद में पत्रकार के परिवार को कुल्हाड़ी से मारा

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खडगवां पुलिस चौकी के तहत केरता पंचायत के डुबकापारा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक परिवार के तीन सदस्यों—पति, पत्नी, और बेटे—की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 30-40 लोग लाठी, डंडा, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर वारदात को अंजाम देते नजर आए।

डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद, शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो और बेटे नरेश टोप्पो के साथ खेत की जोताई करने पहुंचे। तभी उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने करीब 30-40 लोगों के साथ खेत में पहुंचकर झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, और धारदार हथियारों से तीनों की हत्या कर दी गई।

हमलावरों की पहचान और पुलिस कार्रवाई
मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर उनके चाचा और रिश्तेदार थे, जिनका माघे टोप्पो के परिवार के साथ संपत्ति को लेकर पुराना विवाद था।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *