RTI एक्टिविस्ट ने पंचगवां स्कूल में ‘छग. शासन समग्र शिक्षा एवं अन्य मदों से प्राप्त शाला अनुदान राशि वित्तिय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक क्रय समिति के अनुमोदन उपरांत क्रय किए गए सामग्रियों के बिल व्हाउचर की प्रमाणित सत्यापित छाया प्रतिलिपि प्रदान किया जाए’ इस विषय पर जानकारी चाही थी. मास्टर साहब ने बड़ी ही इमानदारी से 50 पन्नों का की जानकारी भी दी. लेकिन उनके द्वारा दिया गया बिल कितना फर्जी ये ये आप इस लिंक पर क्लिक करके खुद ही देख लीजिए, बिल्स को देखकर आपको समझने में बिलकुल भी देरी नहीं लगेगी कि इसे कैसे और कितनी हड़बड़ी में बनाया गया है. इस बात का आंकलन आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
पगडंडी खबर इस बात की शिकायत और जानकारी लगातार जांजगीर चांपा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तूत कर रहा है लेकिन इसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी साहब की ओर से इस मामले की गंभीरता को नजर अंदाज किया जा रहा है, आज तक इस मामले में ना कोई कार्रवाई हुई ना ही किसी प्रकार का जवाब आया. जिला शिक्षा अधिकारी ना जाने किस उलझन में हैं जो उनको जिले में चल रही धांधलियां नजर ही नहीं आती? तभी तो लगातार शिकायत के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी धांधलीबाज मास्टरजी को बचाने में लगे हुए हैं