छत्तीसगढ़: सीपत क्षेत्र के ग्राम खैरा में 38 वर्षीय महिला राजकुमारी बर्मन की हत्या कर उसका देवर सूरज बृजवासी फरार हो गया। वारदात से पहले उसने अपनी बेटी को कॉल कर बताया कि उसने “बड़ी मां” को गलत काम करने पर मार दिया और अब आत्महत्या करने जा रहा है।
राजकुमारी बर्मन की शादी रामलाल बर्मन से हुई थी, लेकिन पति की सड़क हादसे में मौत के बाद वह मायके में बच्चों के साथ रहने लगी थी। शुक्रवार को जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपनी मां का शव खाट पर गमछे से बंधा हुआ पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हत्या के बाद सूरज ने अपने दोस्त को भी फोन कर आखिरी बार बात करने की बात कही और फिर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।