स्कूटी चलाते हुए रील बनाना पड़ा जान पर भारी

रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द में बुधवार शाम एक भयावह सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही 18 वर्षीय युवती का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी पर सवार उसकी दो सहेलियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

रील बनाते समय हुआ हादसा
हादसे की जांच के लिए एआईजी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि युवतियां चलते स्कूटी पर मोबाइल से रील बना रही थीं और स्कूटी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, और चालक युवती का सिर खंभे से टकराने के कारण धड़ से अलग हो गया।

घायलों की हालत स्थिर
पीछे बैठी दोनों लड़कियों को सिर और पैरों में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
एआईजी संजय शर्मा ने कहा कि अगर स्कूटी चला रही युवती हेलमेट पहने होती, तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की अपील की है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, टिकरापारा की रहने वाली आलिया खान (18) अपनी दो दोस्तों बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) के साथ स्कूटी से कमल विहार की ओर जा रही थी। तेज़ रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आलिया का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *