रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में FIR दर्ज की है। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी और हवाला लेन-देन से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपए के हेरफेर का आरोप लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, महादेव सट्टा ऐप के जरिए अवैध रूप से पैसों का लेन-देन किया गया, जिसमें भूपेश बघेल की संलिप्तता की जांच की जा रही है। CBI ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भूपेश बघेल ने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे पर बघेल पर तीखे सवाल दागे हैं और मामले की गहन जांच की मांग की है।
CBI जल्द ही मामले में और गहराई से जांच कर सकती है और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।