रायपुर, अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम ने करवट ली है। राज्य के कई हिस्सों में जहां भीषण गर्मी और लू का असर देखा जा रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिन में चिलचिलाती धूप, रात में बूंदाबांदी की आशंका
राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और अंबिकापुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। वहीं शाम के समय कुछ स्थानों पर आंशिक बादल और हल्की बारिश हो सकती है।
लू से रहें सतर्क
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों में ही रहने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को।
आंधी और गरज-चमक के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इससे कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। इस परिवर्तनशील मौसम में किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अगले 3 दिन होंगे निर्णायक
विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। यदि बादल छाए रहते हैं और बारिश होती है, तो गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि तब तक लू का असर बना रहेगा।