छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसके सहयोगी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते acb की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी और आरआई ने जमीन सीमांकन के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी थी, आरआई की संलिप्तता की जांच हो रही है, मामला मुंलेगी के कोतवाली रामगढ़ पटवारी हल्का का है.
मिली जानकारी के अनुसार पटवारी सुशील जायसवाल के खिलाफ पीड़ित विभाष सोनी ने रिश्वत मांगने की शिकायत की, शिकायत में बताया कि पिता शेखर सोनी के नाम की कृषि भूमि रामगढ़ में स्थित है जिसमें लगभग खसरे की कुल 26 एकड़ जमीन के सीमांकन कराना था जिसके लिए मुंगेली आरआई नरेश साहू, रामगढ़ पटवारी अमलीडीह सुशील जायसवाल ने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी.
ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के भ्रष्ट कर्माचरियों को बचाने में जुटे बड़े अधिकारी?
Follow – Youtube Pagdandi Khabar