ग्राम कनकी जिला कोरबा के मंदिर प्रांगण मे पहलगाम मे हमले में जान गंवाने वाले पर्यटको को केंडल जलाकर श्रदांजलि दी गयी जिनमे मुख्य रूप से रामपुर विधायक फूलसिंग राठिया जी पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर जी,शांति स्वरुप महंत, नर्मदा शंकर राजवाड़े, बसंत यादव, संतोष पटेल, विजय राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि गोरेलाल मांझी, हेमलाल राजवाड़े, इक़बाल मेमन, विजय राठिया, प्रवीण ओगरे, रघुनन्दन राजवाड़े, संतोष गिरधारी लाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
e