मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान हादसा टला

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह घटना तब हुई जब भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने सुरक्षाकर्मियों और अन्य नेताओं के साथ राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे।

अचानक राफ्ट का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण उस पर सवार सुरक्षाकर्मी और भाजपा नेता राहुल सिंह नदी के पानी में गिर गए। सौभाग्यवश, नदी में पानी का स्तर कम होने के कारण इस घटना में किसी की जान नहीं गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, वन विभाग ने शनिवार को ही हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप, नई लेदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, भाजपा नेता राहुल सिंह, युवा नेता सभाजीत यादव और अन्य नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *