रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बीती रात एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी तीन महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि महिलाएं संभल भी नहीं सकीं। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।