छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। पीड़िता के पिता ने 14 मई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी दुकान जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। आसपास और रिश्तेदारी में तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने अपहरण का मामला (अप.क्र. 20/2025, धारा 137(2) BNS) दर्ज कर जांच शुरू की।
एमसीबी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर और थाना प्रभारी केल्हारी टिकेश्वर यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे में नाबालिग लड़की को सूरजपुर जिले के कमलपुर गांव (थाना जयनगर) से बरामद कर लिया। लड़की को आरोपी तफेजुल अंसारी (21 वर्ष, निवासी रोल, थाना गारू, लातेहार, झारखंड) के कब्जे से मुक्त कराया गया।
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद प्रकरण में धारा 64(ड), 65(1) BNS और 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी तफेजुल अंसारी को 17 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, सउनि बंधूराम, प्र.आर. ललित यादव, आर. सुरेश तिग्गा, आर. मुरारी सिंह, आर. संतोष ओरकेरा और म.आर. अनिमा मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और समन्वित प्रयासों ने न केवल नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया।