हरियाणा के नूंह जिले में 26 वर्षीय अरमान की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। शनिवार (17 मई) को राजाका गांव से पकड़े गए अरमान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के मुताबिक, वह लंबे समय से भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान भेज रहा था।
जांच में खुलासा हुआ कि अरमान का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से था, जिसके इशारे पर उसने जासूसी शुरू की। उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत, सैन्य गतिविधियों से जुड़े फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा में हाल के हफ्तों में यह चौथा जासूसी मामला है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नेटवर्क की आशंका गहरा गई है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई के बाद अरमान को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और संभावित गिरोह की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की की पाकिस्तान समर्थक नीति पर भारत में गुस्सा
नूंह में फिर पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सेना की जानकारी
