रायपुर: गुरुवार दोपहर रायपुर-महासमुंद मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार XUV का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह दुर्घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
भीषण हादसे में पांच की मौत, कौन चला रहा था कार स्पष्ट नहीं
मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1:45 बजे उमरिया गांव के पास हुआ। कार रायपुर निवासी मोहम्मद फिरोज (47) के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसमें उनके साथ मोहम्मद हसनैन (40), मोहम्मद मिराज खान (35), मोहम्मद किताबुद्दीन (30) और सोनम खान (35) सवार थे। ये सभी रायपुर से महासमुंद घूमने जा रहे थे। हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बहुत तेज रफ्तार में थी। जैसे ही उमरिया गांव के पास एक ढाबे के सामने पहुंची, अचानक उसका टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
ट्रक ड्राइवर ने सुनाई आंखोंदेखी, हादसे के बाद भीड़ ने किया हमला
हादसे में शामिल ट्रक चालक विजय प्रजापति ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लोहा लादकर नागपुर जा रहा था। ट्रक अपनी लेन में डिवाइडर के पास ही था, तभी तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार करते हुए सामने आ गई और सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के अगले हिस्से में बैठे दो लोग बुरी तरह फंस गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भीड़ में कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख विजय प्रजापति वहां से निकलकर सीधे मंदिर हसौद पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
JCB से कार को खींचकर निकाली गई लाशें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। ASP ग्रामीण सहित पुलिस बल तैनात किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार ट्रक के सामने फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए JCB और क्रेन की मदद लेनी पड़ी। XUV के इंजन को दो हिस्सों में काटकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पीछे छूट गया परिवार, दस बच्चों का पिता था फिरोज
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले फिरोज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उरला निवासी फिरोज के साले मोहम्मद सिराज ने बताया कि वह चिकन की दुकान चलाते थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनके 10 बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां और एक बेटे की शादी हो चुकी है।
फिरोज अपने दोस्तों को महासमुंद घुमाने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह भयानक हादसा हो गया। हादसे में मारे गए मोहम्मद हसनैन के भी तीन बच्चे हैं। वहीं, मृतक मिराज खान की 10 और 8 साल की दो बेटियां और 6 साल का एक बेटा है। मिराज किराए के मकान में रहता था और फैक्ट्री में काम करता था। इनके पड़ोसी किताबुद्दीन की भी इसी हादसे में जान चली गई।
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।