जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, हादसे में पांच सैनिकों की मौत बाकी सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए.
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं.