बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है। जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान जख्मी भी हुए हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं… दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है… भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है…”