मुश्ताक़ मोहम्मद
बलौदा से जांजगीर जाने वाले रास्ते पर जाते समय आप बिलकुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते की सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, उपर से इस खराब सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे भारी वाहनों का डर अलग से रहता है जिसकी वजह से हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस रास्ते में कई गांव, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र भी पड़ते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए इस रास्ते पर भारी वाहनों को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री के जरिए रोकने का आदेश पारित किया गया है, लेकिन आदेश के बाद भी कई बड़े वाहन इस रास्ते पर गाड़ी ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बलौदा पुलिस इन वाहनों को रोकने में अपनी पूरी कोशिश कर रही है.
सुनिए बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने क्या कहा