प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर समेत राज्यभर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों, खासतौर पर कथित शराब घोटाले की जांच के तहत की गई।
ईडी की टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर दबिश दी, जिससे रायपुर समेत पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है।
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को अदालत ने बर्खास्त कर दिया, तो अब ईडी के मेहमान मेरे भिलाई निवास में पहुंच गए हैं। अगर इस षड्यंत्र के जरिए कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकना चाहता है, तो यह उनकी गलतफहमी है।”