यूनिटी मॉल बनाने के लिए केन्द्र से छत्तीसगढ़ को मिले 200 करोड़ रूपए

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में ओडीओपी(one district one product) के मॉडल को प्रोत्साहित करने और इन उत्पादों के बाजार को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल बनाने की तैयारी में है. माध्यमिक उद्योगों के लिए नवीन रोजगार सृजन करने स्वस्थ इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में इस मॉल को केंद्र सरकार से समर्थन मिल रहा है. केंद्र ने मॉल के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये राज्य को कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) के तहत अग्रिम रूप में प्रदान किए गए हैं.

मॉल के बारे में जानकारी देते हुए सीएम साय ने कहा कि यूनिटी मॉल की स्थापना से स्थानीय हस्तशिल्पियों, बुनकरों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मॉल में उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय होने से हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा राज्य के छोटे उद्यमियों, शिल्पकारों एवं बुनकरों को लाभ मिलेगा। यह स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए ‘‘वन स्टॉप मार्केट प्लेस’’ के रूप में कार्य करेगा.

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि यूनिटी मॉल में स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के साथ-साथ फूडकोर्ट्स में स्थानीय व्यंजनों को भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. यूनिटी मॉल के माध्यम से प्रत्येक जिले के विशेष उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की योजना है. यूनिटी मॉल की स्थापना का दायित्व रायपुर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *