पिछले 78 सालों से आपके घरों के सामान और खाने पीने की चीजों को स्टोर करने के लिए कंटेनर औऱ बोतलें बनाने वाली कंपनी टपरवेयर अब दिवालियो होने की कगार पर है, कंपनी ने दिवालिया घोषित होने के लिए जरुरी पेपरवर्क की प्रक्रिया शुरु कर दी है. यह कंपनी लंबे समय से बिक्री ना होने की समस्या से जुझ रही है.
ये कंपनी होने वाली है दिवालिया, कहीं आपने तो नहीं किया है इनवेस्टमेंट?
