बाइक हड़पने के लिए कर दी दोस्त की हत्या.. पुलिस ने किया खुलासा

रायगढ़: पिछले दिनों केंदाडोंगरी पहाड़ पर मिले युवक की लाश की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मृतक के दोस्त हैं. एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि तमनार पुलिस ने हत्या की जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें एक नाबालिग भी है. आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि दोस्त की बाइक को हड़पने के लिए उन्होंने युवक को मारा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है.

जानकारी के अनुसार टिकेश्वर लोधा(मृतक) को उसके पिता ने KTM ड्यूक बाइक दी थी. 15 अक्तूबर को टिकेश्वर अपनी बाइक पर नरेंद्र उर्फ बोनू को साथ घर आया था. अगले दिन 16 तारीख को दोनों घूमने के लिए निकले. रास्ते में दोस्त विजय चौहान और एक नाबालिग भी साथ में बैठ गए. रास्ते में चारों ने मिलकर शराब पी. इसी दौरान नरेंद्र ने हत्या की योजना विजय और नाबालिग को बताई और बाइक हथियाने का लालच दिया. पहले वे वहीं पैट्रोल डालकर टिकेश्वर को मारने वाले थे लेकिन वह जाग गया. अगले दिन फिर घूमने के बहाने चारों बांजीखोल जंगल गए जहां तीनों ने सुनसान जगह देखकर चिकेश्वर को मार दिया. मामले में लूट, षड्यंत्र और हत्या के लिए धारा61(2), 309(60,5(5) BNS लगाई गई है.

PagdandiKhabar X (Twitter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *