गुजरात: शुरुआती अक्तूबर से गुजरात पुलिस एक चोरनी की तलाश में थी. अहमदाबाद में दिन दहाड़े एक लूट का मामला सामने आया था. लूट वारदात की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वीडियो में एक महिला चेहरा ढके दबे पांव कृष्णानगर में ज्वोलरी शॉप के बाहर झपटमारी कर 26 किलो चांदी से भरा भगा लूट के फरार हो गई.
एक महीने की जांच पड़ताल के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 17.76 लाख रुपए की 18 किलो तक चांदी रिकवर की गई. पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह सामने आई है कि लूट करने वाला आरोपी महिला बनकर झपटमारी करने गया था. गिरफ्तार हुए आरोपियों में नितिन तमायचे और राकेश बंगाली हैं जबकि एक और आरोपी दिव्यांग राठौर फरार है.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि आरोपियों ने तीन दिन तक ज्वैलरी शॉप की रेकी थी. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज हैं.