गुरूवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में लगभग 25 साल की युवती ने गुरुद्वारा बाबा अटल राय की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. सिर के बल गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे परिसर में पैनिक की स्थिति को काबू किया.
युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के मुताबिक लड़की अकेले स्वर्ण मंदिर पहुंची थी. सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है.