डेस्क: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला आयोग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आयोग के निर्देशों के मुताबिक बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों के बजाय महिलाएं लेंगी. जिम सेंटर्स में भी ऐसे ही नियम तय किए गए हैं.
राज्य के बुटीकों में महिलाओं के कपड़ों का नाप महिला ही लेंगी और सभी बुटीकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी निर्देश हैं. महिलाों के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर में भी महिला कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी. इसी तरह जिम और योग सेंटर्स में भी महिलाओं को पुरुष ट्रेनर नहीं बल्कि महिला ट्रेनर ट्रेनिंग देंगी.
सभी दिशा निर्देश 28 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश राज्य की महिला आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं.