ग्राम पंचायत डोंगरी के वार्ड नंबर 3 से ओम प्रकाश कुर्रे को निर्विरोध पंच पद के लिए चुने जाने पर पगडंडी खबर की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। यह चयन न केवल उनके प्रति जनता के अटूट विश्वास और समर्थन को दर्शाता है, बल्कि उनके सेवा भाव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का भी प्रमाण है। हमें पूरा विश्वास है कि वे अपने वार्ड के विकास और जनता की बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

कौश्यला बाई गोंड बनी सरपंच
इसके साथ ही, ग्राम पंचायत डोंगरी की सरपंच पद की जिम्मेदारी अब कौशल्या बाई गोंड के हाथों में सौंपी गई है, जिन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज कर अपनी काबिलियत को साबित किया है। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत डोंगरी निश्चित रूप से उन्नति की नई राह पर आगे बढ़ेगा और जनकल्याण की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

Photo – सबिना अरविंद कुर्रे
इसी कड़ी में, वार्ड नंबर 1 से तुलसा डहरिया, वार्ड नंबर 2 से सबिना अरविंद कुर्रे व वार्ड नंबर 4 से मनोज अग्रवाल ने भी पंच पद के लिए भारी मतों से जीत दर्ज कर जनता का भरोसा जीता है। उनके प्रयासों से वार्ड के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और योजनाओं का लाभ मिलेगा।
ग्राम पंचायत डोंगरी में इस जीत के लिए सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं! हमें आशा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे और ग्राम पंचायत को विकास के नए आयाम तक पहुंचाएंगे।