नए साल पर छत्तीसगढ़ की एक बेटी खबरों में छायी हुई है. नाम है वीना साहू. वीना(24 वर्ष) बालौद जिले के जमरुआ गांव से हैं जो कि एक दूरस्थ इलाका है. आर्थिक रुकावटों, सीमित सुविधाओं के बावजूद वीना ने इंडियन आर्मी की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस जॉइन की है. आर्मी का हिस्सा होना सम्मान की बात है साथ ही वीना अपने परिवार में पहली हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी हासिल की है.
हरियाणा में पोस्टेड वीना जब जॉइनिंग के बाद अपने गांव पहुंची तो उनका बड़ा स्वागत हुआ और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उनको फोन कर बधाई दी. मीडिया से बातचीत में वीना ने बताया कि परिवार में वह पांच बहने हैं और जिस उम्र में सब शादी की बातें करते हैं उनके पिता ने उनका पढ़ने और सरकारी नौकरी हासिल करने का हौसला बढ़ाया.