डेस्क: जांजगीर-चांपा के स्कूलों में बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और उनकी झिझक दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है. जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के आदेश पर “बोलेगा बचपन” के तहत हर शनिवार को बच्चों को स्कूल में तमाम प्रतियोगिताएं और गतिविधियों में शामिल किया जाएगा. यह कार्यक्रम बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल को निखारने, उनके आत्म-विश्वास को सशक्त बनाने और उन्हें सार्वजनिक मंच पर बोलने का अवसर देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. कलेक्टर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोलेगा बचपन अभियान के तहत आज जिले के सभी स्कूलों विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत कक्षा पहली से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा पहली से दूसरी के बच्चों द्वारा कविता वाचन एवं आत्म परिचय, कक्षा 3रीं – 5वीं के विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन व पुस्तक वाचन, कक्षा 6वीं से 8वी के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं निबंध लेखन एवं कक्षा 9वीं से कक्षा 12वी के विद्यार्थियों द्वारा तात्कालिक भाषण, तात्कालिक निबंध एवं वाद विवाद प्रस्तुत किया गया। इसके तहत 26 नवम्बर को संकुल स्तर पर, 03 दिसम्बर को विकासखंड स्तर पर एवं 10 दिसम्बर को जिला स्तर प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कम प्राप्तांक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे तथा विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगे। उक्त प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।