कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर सरिया लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गई। चिल्फी घाटी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने देखते ही देखते ट्रक को आग के गोले में बदल दिया। सतर्कता दिखाते हुए ट्रक चालक और परिचालक ने समय पर कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि, ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक रायपुर से सरिया लेकर मध्यप्रदेश जा रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।