बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी थाना अंतर्गत रिसदा गांव में एक नवजात शिशु झाड़ियों में मिला. नवजात गांव के पेट्रोल पंप के पास मिला है. मस्तूरी पुलिस के मुताबिक, ग्राम तोरबा थाने की टीम को 112 इमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली कि झाड़ियों में नवजात रो रहा है. टीम ने वहां पहुंचकर बच्चे को रेस्कयू किया और सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित है.
कयास लगाया जा रहा है कि बच्चा किसी अविवाहिता का हो सकता है जिसने बदनामी के डर से बच्चे को छोड़ दिया. हालांकि बच्चा ऐसी जगह पर छोड़ा गया था जहां से लोगों की नजर पड़ जाए.
मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज कर मां को ढूंढने का प्रयास कर रही है.