जांजगीर-चांपा: जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह में खुशी का माहौल अचानक गमगीन हो गया जब नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का असमय निधन हो गया। 23 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव के परिणाम में मरकाम ने भारी मतों से जीत हासील की थी. विजयी होने के बाद उनके समर्थकों और ग्रामीणों में उत्साह था, और इसी खुशी में 24 फरवरी को भगवती मरकाम ने विजय रैली भी निकाली। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह खुशी चंद घंटों में ही शोक में बदल जाएगी।

विजय के बाद उत्सव, फिर छाया शोक
चुनाव परिणाम घोषित होते ही पूरे गांव में जश्न का माहौल था। भगवती मरकाम ने अपने समर्थकों के साथ पूरे गांव में विजय रैली निकाली। लोग उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत कर रहे थे, घर-घर जाकर बधाई दी जा रही थी। यह खुशी का दिन था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जानकारी के अनुसार रैली के बाद देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में शोक की लहर
जिन घरों में खुशी मनाई जा रही थी, वहां मातम पसर गया। गांव वाले इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे हैं कि जिस व्यक्ति को उन्होंने अपना सरपंच चुना, जिसकी अगुवाई में गांव के विकास के सपने देखे जा रहे थे, वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं…