नव निर्वाचित सरपंच का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा गांव

ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह से हाल ही में नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का अचानक निधन हो गया, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया। उन्होंने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

चार दिन पहले ही स्व. भगवती मरकाम ने 23 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की थी। इसके अगले ही दिन, 24 फरवरी को गांव में भव्य विजय रैली निकाली गई थी। महिलाओं ने आरती उतारी और ग्रामीणों ने उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने माता भुवनेश्वरी मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया था।

हालांकि खुशी के पल और जीत का जश्न ज्यादा देर शायद भाग्य को मंजूर नहीं था। इसी रात, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले गए, जहां 26 फरवरी की शाम 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

गांव में शोक की लहर, प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
उनकी अचानक मृत्यु की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी छा गई और पूरा गांव गहरे शोक में डूब गया। प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *