चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC और PCB के बीच खींचातानी जारी है लेकिन पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की शर्तें मानने के बदले अपनी भी शर्तें रखी हैं. ICC लगातार पीसीबी पर हाइब्रिड मॉडल अपनाने का दबाव बना रहा है.
दरडमन, 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने में मना कर दिया. इसके बाद ICC ने भारत के मैच दुबई में कराने का प्रस्ताव रखा है जिस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी. ICC ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाने पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देने की चेतावनी दी.
शनिवार को पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकारने की बात कही लेकिन साथ में शर्तें रखी. पाकिस्तान ने भारत में होने वाली क्रिकेट विश्व प्रतियोगिताओं के लिए भी हाइब्रिड मॉडल की मांग की. भारत आगामी 2031 तक तीन विश्व प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा.
ICC पाकिस्तान की शर्ते स्वीकार करेगा या नहीं इस पर फैसला बाकी है.