डेस्क: एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय की चौथी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (4th National sports Competition) छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाएगी. खेल प्रतियोगिता की तारीखें 15 से 19 दिसंबर तक है. इस दौरान कुल 22 खेलों में विद्यार्थी नेशनल लेवल पर भाग लेंगे. इस दौरान राज्य का आदिम जाति मंत्रालय पूरी तरह तैयारी में जुटा है. देशभर में 25 राज्यों से 6000 से ज्यादा खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आएंगे. तैयारियों पर समीक्षा के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई.
मंत्री रामविचार नेताम ने इवेंट की मेजबानी के लिए आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का भाव ‘अतिथि देव भवः‘ का रहा है. राज्य का यह भाव बने रहना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों, डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ी व्यजनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही खेल के दौरान खेल प्रतियोगिता से अलग होने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धरोहरों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए. प्रतियोगिता 6000 से ज्यादा खिलाड़ियों के अलावा लगभग 1500 डेलीगेट्स भी होंगे.
खेल प्रतियोगिता का शुभांकर ‘द टाइगर ब्वाय चेंदरू‘ को बनाया गया है.