डेस्क: पुष्पा2 एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म थियेटर में पहुंच गए थे. एक्टर को करीब से देखने के लिए थियेटर में भगदड़ मच गई. हादसे में 34 साल की महिला रेवती और उसका बेटा भीड़ में दब गए थे. महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके बेटे को हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया था.
इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया. आरोप है कि अल्लू ने थियेटर में जाने की पहले से पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इस वजह से पुलिस तुरंत भीड़ को काबू करने में नाकाम रही.