रायगढ़: जिले के तमनार धान खरीदी केंद्र में बड़ी वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर 15 जनवरी 2025 को हुए भौतिक सत्यापन में 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान की कमी पाई गई। इसके अलावा, ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार 4054 नए बारदाने अधिक और 5980 पुराने बारदाने कम पाए गए। इस अनियमितता से शासन को 80 लाख 95 हजार 960 रुपये की क्षति हुई है।
कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों—सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कंप्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत—को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अपेक्स बैंक के पर्यवेक्षक सुरेंद्र साव को हटाया गया है, जिन्होंने निरीक्षण में लापरवाही बरती।
इस धांधली से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार के 1396 किसान सदस्यों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ा है। समिति किसानों के शेयर से बनाई गई है, और अनियमितता से उनकी संचित राशि को 80 लाख रुपये से अधिक की हानि पहुंची है।
कलेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और एफआईआर दर्ज की जाएगी। समिति के कामकाज को सुचारू रखने के लिए नए कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने इस गंभीर वित्तीय अपराध को रोकने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को टालने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जांच और कार्रवाई को प्राथमिकता दी जा रही है।