जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में चोरों ने दान पेटी से लगभग 2 लाख रुपये की चोरी कर ली। गुरुवार रात मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने गेट का कुंदा टूटा और दान पेटी खाली पाई। चोरी के दौरान कुछ चिल्लर पैसे जमीन पर गिरे मिले।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
महामाया मंदिर क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।